नॉएडा सेलटेक्स विभाग का नया कारनामा सामने आया है

Galgotias Ad

NOIDA ROHIT SHARMA

 
नॉएडा सेलटेक्स विभाग का नया कारनामा सामने आया है करीब 2 महीने पहले एक कंटिनर से करीब 50 लाख की सराब सेल टेक्स विभाग ने पकड़ी और 2 महीनो तक इस सराब को सेल टेक्स विभाग दुआरा आबकारी विभाग को नही सोफ़ा गया । जबकि तस्करी की सराब को लेकर कोई कार्यवाही सेल टेक्स के कार्य छेत्र में ही नही है । अब 4 महीने बाद आबकारी की कई चिठिया मिलने पर इस कंटेनर और सराब को आबकारी विभाग को सोफ़ा गया है । जिसके बाद आबकारी विभाग ने थाना सेक्टर 39 में ट्रक मालिक और केडबरी कंपनी के खिलाप मुकदमा दर्ज कराया है ये सराब केडबरी चॉकलेट के कागजो के आधार पर तस्करी की जा रही थी । इस मामले को सामने आने के बाद जिले के सेलटेक्स विभाग का कोई भी अधिकारी अब बयान तक देने से बच रहे है । इस सराब की तस्करी से जुड़े कैडबरी के कागज और ऍफ़ आई आर हमारे पास है । वाही जिला आबकारी विभाग भी सेल टेक्स विभाग की इस कार्यवाही से ना खुस है मगर सरकारी विभाग पर उंगलिया ना उठे इस लिए आबकारी अधिकारी भी कैमरे पर बयान बाजी देने से बच रहे है

 

 

Comments are closed.