कायस्थ समाज का हुआ युवक- युवती परिचय सम्मेलन.

Galgotias Ad

noida

सैक्टर 12 के बारातघर में नोएडा चित्रगुप्त सभा द्वारा कायस्थ समाज का विवाह योग्य युवक- युवती परिचय सम्मेलन का आयोजन किया गया। निःशुलक द्वितीय परिचय सम्मेलन में एनसीआर के युवक- युवती एवं उनके परिजनों ने बढ़ चढ़ कर हस्सिा लिया और बगैर किसी संकोच के में परिचय देते हुए विवाह का सार्वजनिक रूप से सम्मेलन में प्रस्ताव रखा। इस मौके पर चित्रगुप्त सभा के अध्यक्ष राजन श्रीवास्तव ने कहा कि दहेज की तेजी से बढ़ रही कुप्रथा को रोकन एवं सुखद वैवाहिक जीवन के लिये इस तरह के परिचय सम्मेलन युवाओं को मील का पत्थर साबित हो रहे है। सम्मेलन में दूर दराज से आये लागों ने आयोजकों की सराहना करते हुए समाज के इस सम्मेल को और भी अधिक व्यापक बनाने की जरूरत बताई है। सुबह से शुरू हुआ परिचय सममेलन देर शाम तक चलता रहा। कार्यक्रम स्थल पर ही पं. रामनारायण शास्त्री द्वारा कुंडली का मिलान भी किया गया। कार्यक्रम की शुरूआत पं. कमलेश अवस्थी के भगवान चित्रगुप्त के भजनों के साथ हुई। इस मौके पर आरएन श्रीवास्तव, ज्योति सक्सेना, आरपी श्रीवास्तव, अशोक रीवास्तव, संदीप माथुर, बीपी सिन्हा, राजेश श्रीवास्तव समेत सभा के तमाम पदाधिकारी मौजूद रहे।

Comments are closed.