नेफोवा ने पत्र भेजकर प्राधिकरण के रवैये के खिलाफ जताया गहरा असंतोष और खेद

Galgotias Ad

पिछले दिनों 29 नवंबर को हुई ग्रेटर नॉएडा प्राधिकरण की बोर्ड बैठक पर सभी फ्लैट खरीदारों की  नज़रें टिकी हुई थी। जैसा कि मीडिया में हलचल थी कि उक्त मीटिंग में कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए जाने थे, जिनमे नॉएडा तथा ग्रेटर नॉएडा में यूपी अपार्टमेंट  एक्ट का लागू किया जाना भी शामिल था। लेकिन एक बार फिर से प्राधिकरण ने हम सब को निराश किया।  फ्लैट ख़रीदारों को राहत पहुचाने वाले कई मुद्दों जैसे  यू पी अपार्टमेंट एक्ट का लागू किया जाना, निर्माणाधीन प्रोजेक्ट्स में प्रयुक्त तकनीक और सामान की  गुणवत्ता की  जांच, समय से फ्लैट का पोजेशन इत्यादि  पर मीटिंग में कोई ठोस नतीजा निकलकर सामने नहीं आया। FAR बढ़ाने, डिग्री कॉलेज , अस्पताल खोलने, मेट्रो लाने जैसे बड़े बड़े लुभावने वादे तो किये जा रहे पर क्यों नहीं प्राधिकरण और सरकार का ध्यान ग्रेटर नॉएडा वेस्ट के उन प्रोजेक्ट्स की  तरफ जाता , जहाँ साल भर बीत जाने के बाद भी काम कछुए  की  गति से चल रहा या फिर  अभी भी बंद पड़ा है?  क्यों नहीं प्राधिकरण फ्लैट खरीदारों की उन तमाम  समस्याओं की सुध लेती है जिनके बारे में नेफोवा बार बार पत्र लिखकर उन्हें अवगत कराता  रहा है।  क्यों नहीं प्राधिकरण मनमाने ढंग से काम कर रहे बिल्डर्स के लिए सख्त दिशा निर्देश जारी करती है?

नेफोवा ने फिर से इस सम्बन्ध में प्राधिकरण को पत्र लिखकर अपनी नाराजगी जाहिर की  है और उनसे अनुरोध किया है कि जल्द से जल्द फ्लैट खरीदारों के हित में महत्वपूर्ण निर्णय लिए जाएँ । बिल्डर्स की  मनमानी और प्राधिकरण की चुप्पी को लेकर फ्लैट खरीदारों के बीच असंतोष और नाराजगी बढ़ती जा रही है | यदि प्राधिकरण जल्द ही फ्लैट खरीदारों के हित में कदम नहीं उठाती  है और फिर से हमारी मांगो को अनसुना करती है तो जल्द ही नेफोवा प्राधिकरण और बिल्डर्स के खिलाफ बड़ा प्रदर्शन करेगी ।   क्षेत्र के कुछ अन्य बायर एसोसिएशन भी नेफोवा के इस अभियान में शामिल होने का निश्चय कर चुके है ।

Leave A Reply

Your email address will not be published.