नोएडा-ग्रेटर नोएडा मेट्रो रूट पर डीएमआरसी की टीम ने किया सर्वे.

Galgotias Ad

LOKESH GOSWAMI TENNEWS.IN

नोएडा-ग्रेटर नोएडा मेट्रो रूट पर डीएमआरसी की टीम ने किया सर्वे नोएडा-ग्रेटर नोएडा मेट्रो रूट पर बनने वाले एलिवेटेड ट््रैक के निर्माण में बाधक बनने वाली बिजली लाइन के सर्वे का काम शुरू हो गया है। मंगलवार को दिल्ली मेट्रो रेल कारपोरेशन (डीएमआरसी) की टीम ने पूरे रूट का निरीक्षण किया। इस दौरान उनके साथ उत्तर प्रदेश पॉवर कारपोरेशन लिमिटेड (यूपीपीसीएल) और नोएडा मेट्रो रेल कारपोरेशन (एनएमआरसी) के अधिकारी भी मौजूद रहे। नोएडा-ग्रेटर नोएडा मेट्रो रूट पर निर्माण कार्य मार्च से शुरू होने जा रहा है। 28 किमी लंबे रूट पर निर्माण के दौरान सबसे बड़ी बाधा बिजली की लाइन की आएगी। डीएमआरसी की टीम ने यूपीपीसीएल, एनएमआरसी की टीम के साथ नोएडा-ग्रेटर नोएडा मेट्रो रूट का निरीक्षण किया। निरीक्षण के समय कई जगहों पर लाइनों के शिफ्टिंग में काफी दिक्कत आने की बात कही गई है। इसके लिए योजनाबद्ध तरीके से काम करने को लेकर सहमति बनी है। जल्द ही लाइन को शिफ्ट करने का फाइनल ब्लू पि्रंट यूपीपीसीएल को सौंप दिया जाएगा। इसके बाद लाइन शिफ्टिंग की योजना को प्रकाशित करवा दिया जाएगा।

Comments are closed.