किसानों ने बिल्डरों का कार्य बंद कराया।

Galgotias Ad

ग्रेटर नोएडा वेस्ट में किसान ने बिल्डर और अथॉरिटी के तमाम निर्माण कार्यो को बंद करा दिया।किसानों ने ऐलान किया है कि जब तक उनकी मांगे पूरी नही होगी तब तक किसानों का धरना जारी रहेगा और किसान हर रोज बिल्डरों का कार्य रोकेगे जिससे बिल्डरों के प्रोजेक्टोें में देरी हो जाएगी। बार्यस को समय पर पजेशन मिलना मुश्किल हो जाएगा। काम बंद कराने के बाद किसानों ने किसान चैक पर जाम लगा दिया।किसानों ने बिल्डर प्रोजेक्टों पर काम कर रहे मजदूरों को खदैड कर भगा दिया। बुकिंग कर रहे युवकों को भी मौके से भगा दिया। इस दौरान मौके पर मौजूद पुलिस और पीएसपी के जवान मूकर्दशक बने चुप चाप देखते रहे। काम बंद कराने के बाद किसान किसान चैक पर ही मांगे पूरी होने तक अनिश्चिितकालीन धरने पर बैठ गए है। किसानो का कहना है कि जब तक हमारी मांगे पूरी नही हो जाएगी। किसान हर रोज बिल्डरों के निर्माण कार्य , बुकिंग बंद कराएगे। इसके लिए ग्रेटर नोएडा वेस्ट के गांवों के किसानों की डयूटी तैनात लगा दी है। सोमवार को हैबतपुर गांव के किसान काम बंद कराने के बाद धरना देगे। किसानों की मुख्य मांग है कि अरबों रूपए के घोटाले बाज यादव सिंह को गिरफ्तार किया जाए। हार्टीकल्चर विभाग में 225 करोड के घोटाले में बहाल किए गए तीन मैनेजरों को बर्खास्त किया जाए। नई आबादी पॉलिसी पास कराई जाए। दस प्रतिशत आबादी के प्लाट दिए की मांगे शामिल है। उन्होने बताया कि सुबह 11 बजे किसान किसान चैक पर एकत्र हुए।

Comments are closed.